नोएडा का अब अगला टारगेट 7 स्टार कैटेगिरी में भी प्रथम आना: सीईओ

Noida Swatchh Sarvekshan: स्वच्छ सर्वेक्षण में 3 लाख की आबादी वाली शहरों की श्रेणी में नोएडा को पहला स्थान मिलने पर आज नोएडा प्रेस क्लब ने सीईओ लोकेश एम, एसीईओ संजय खत्री, ओएसडी इंदु प्रकाश, जीएम एसपी सिंह, आरपी सिंह, आनंद मोहन सिंह समेत उन तमाम अफसरों को सम्मान दिया, जिन्होंने शहर को साफ-सुथरा बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान सीईओ डा. लोकेश एम ने कहा कि अगले वर्ष होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में नोएडा को 7 स्टार रैंक का दर्जा दिलाना हमारा अगला टारगेट होगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण की पूरी टीम सक्रिय हो गई है। सीईओ डॉ. लोकेश एम ने कहा कि नोएडा को सुपर स्वच्छता लीग में प्रथम स्थान हासिल हुआ है। जिसमें प्राधिकरण के हर अफसर और कर्मचारी की भूमिका है।

सीईओ ने कहा कि नोएडा प्रखंड की टीम ग्रीन वेस्ट की सेग्रीगेशन के अलावा गोबर के निस्तारण तथा उससे बनाने वाले कई उपयोग पर भी गंभीरता से विचार कर रही है। वहीं प्रतिबंध प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ भी सघन अभियान चलाया जा रहा है।

अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि प्राधिकरण सेक्टरों और गांवों बेहतरीन सीवर सिस्टम करने पर ज़ोर दिया जा रहा है जल्द ही प्राधिकरण को इस मामले में भी कामयाबी मिलने वाली है

 

यो लोग रहे मौजूद

 

इस मौक़े पर नोएडा प्रयास लपके संरक्षक वीरेंद्र मलिक अध्यक्ष मोहम्मद आज़ाद महासचिव निर्मेश त्यागी, कार्यकारिणी सदस्य मौ इमरान अरूण सिन्हा, आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें