Noida:सेक्टर 9 में एक बिल्डिंग में अचानक आग लगने से अफरा तफरी फैल गई। देखते ही देखते यहां फैक्ट्री में धुआं ही धुआं भर गया। इस फैक्ट्री में अलग-अलग उपकरण बेचने के शोरूम चलाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के केयरटेकर हरि सिंह यहां अत्यधिक धुआ होने के कारण अंदर ही फंस गए और दम घुटने के कारण बेहोश हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 9 स्थित बी 1 में आग लग गई जैसे ही आग लगी तुरंत फायर सर्विस को सूचना दी गई। इसके बाद फायर सर्विस में तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। यहां पर करीब पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आई और उन्होंने आग बुझा दी। बताया जा रहा है कि केयरटेकर हरि सिंह की अत्यधिक धुआ होने से तबीयत काफी बिगड़ गई। उन्हें यहां से निकलकर कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आग लगी थी और उसे पर तत्काल काबू पा लिया गया। आगे की जांच पड़ताल पुलिस और फायर विभाग की टीम कर रही है आग लगने के सही कारण अब तक पता नहीं चल पाए हैं। सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में फायर एनओसी ले रखी थी। जांच के बाद ही पता चलेगा कि आग कैसे लगी। फायर विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर आग पर काबू पा लिया नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।