Noida: एसटीएफ को मिली सफलता:अतीक गैंग का सदस्य गिरफ्तार
1 min read

Noida: एसटीएफ को मिली सफलता:अतीक गैंग का सदस्य गिरफ्तार

Noida। यूपी एसटीएफ की गौतमबुद्ध नगर यूनिट ने कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद गैंग के सक्रिय सदस्य 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को राजस्थान के अजमेर शरीफ से गिरफ्तार किया है।  उस पर हत्या ,लूट आदि के 40 मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ नोएडा यूनिट के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्र ने बताया कि नोएडा यूनिट एसटीएफ के SI अक्षय पीके त्यागी और विनय तिवारी द्वारा 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया को राजस्थान अजमेर से गिरफ्तार किया।  पकड़े गए बदमाश की  उम्र 51 वर्ष है और वर्ष 1989 मैं उसके चाचा के लड़के महबूब अली की ठेकेदारी के काम को लेकर गुलाम से रंजीश हो गई थी इसी रंजिश के चलते महबूब अली की हत्या हो गई। हत्या का आरोप शातिर बदमाश मोहम्मद जावेद और उसके साथियों पर लगा।

यह भी पढ़े : Greater Noida:साइबर अपराध से बचाव के तरीके तलाशेंगे छात्र,36 घंटे तक चलेगा कार्यक्रम

उक्त मामले में उसे नैनी जनपद प्रयागराज में मुकदमा दर्ज हुआ और उसे जेल भेजा गया। इसके बाद वह अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसका साथी ताजुद्दीन उर्फ ताजू तथा महकू पुलिस मुठभेड़ में मारे गए।
राजकुमार मिश्रा ने बताया कि आनंद मेहरा जो की गुलाम मेहरा का पोता है, उसने मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गजिया के भाई पर जानलेवा हमला किया, और इसके बाद मोहम्मद जावेद ने अपने साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2001 में आनंद मेहरा की हत्या कर दी ।इस हत्या के मामले में भी जावेद जेल गया। इसके बाद मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू धीरे-धीरे विवादित प्रॉपर्टी में दखल देने लगा ।  साथ ही साथ रंगदारी, खनन एवं हत्या जैसे अपराधों में भी सक्रिय हो गया।  जिसके चलते उसके माफिया अतीक अहमद से भी गहरे संबंध हो गए, और उस पर 50 हजार रुपए  का इनाम घोषित किया गया। उस पर जनपद प्रयागराज में कई कोतवाली में हत्या, रंगदारी आदि के 40 मुकदमे दर्ज हैं।

यहां से शेयर करें