Noida Society Flat Water Logging news in hindi : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अलग अलग स्थानों पर बनीं सोसाइटी में फ्लैट खरीदना चाहते है तो आपको करोड़ों रूपये खर्च करने पड़ेगे। टू बीएचके के भी करीब एक करोड़ रुपये छू जाता हैं लेकिन जब बात सुविधा की आती है तो कोड़ियों की सुविधाए मिल रही है। इस बार मामला सामने आया है सेक्टर-70 स्थित पैन ओएसिस सोसाइटी का। जहां बेसमेंट में बारिश होने से जलभराव हो गया। यहां गाड़ियां पानी में खड़ी रहीं। ऐसे में बेसमेंट में गाड़ियां खड़ी करना खतरे से खाली नही है।
क्या कहते है सोसाइटी वाले
सोसाइटी निवासियों ने बताया कि एओए के कार्यकाल को एक साल बीतने वाला है लेकिन मेंटेनेंस के नाम पर कोई काम नहीं किया गया है। जबकि निवासियों से हर महीने मेंटेनेंस लिया जा रहा है। एओए को सबसे पहले मेन गेट बनवाना था लेकिन नहीं बनवाया गया। जितना भी पैसा आया उसे क्लब में लगा दिया गया। लेकिन बेसमेंट में एक्सपेंशन ज्वाइंट की समस्या ठीक करवाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया।
एओए में विवाद
सोसाइटी की एओए में विवाद की स्थिति बन चुकी है और कार्यकाल पूरा होने से पहले ही पांच एओए पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सोसाइटी में कुल 18 टावर और 2050 फ्लैट हैं। एक्सपेंशन ज्वाइंट की समस्या होने की वजह से बेसमेंट के पिलर लगातार खराब हो रहे हैं यदि इसी तरह से पानी आता रहा तो किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है। यह केवल इसी सोसाइटी की कहानी नही बल्कि कई अन्य सोसाइटी का हाल बेहाल है।
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते है स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर अलग तरीके से फहराते है झंडा

