Noida Sector 63 Police Station: थाना सेक्टर-63 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोरी गिरोह के 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 14 चोरी की मोटरसाइकिलें और 1 ऑटो बरामद हुआ है। ये बाइक्स दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के विभिन्न थानों से चोरी की गई थीं। गिरोह का सरगना राजू सक्सेना उर्फ टीटू है, जो मूल रूप से बदायूं का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार, लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए जे ब्लॉक सर्विस रोड ग्रीन बेल्ट सेक्टर-63 से इन बदमाशों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी हैं: राजू सक्सेना उर्फ टीटू (22), विपिन (21), अभिषेक (19), पवन (21), सुंदरम (19, मध्य प्रदेश) और समीर अंसारी (21, बिहार)। ज्यादातर आरोपी बदायूं के रहने वाले हैं, कुछ अशिक्षित हैं तो कुछ 10वीं-12वीं पास।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे दिल्ली-एनसीआर से बाइक्स और ऑटो चोरी करते थे, उन्हें पार्किंग या ग्रीन बेल्ट में छिपाते थे। फिर इन्हीं चोरी की बाइक्स से मोबाइल छीनते थे और बाइक्स कम कीमत पर बेच देते थे। पैसे को आपस में बांटकर मौज-मस्ती करते थे। बरामद बाइक्स में टीवीएस अपाचे, हीरो स्प्लेंडर, होंडा शाइन आदि शामिल हैं, जो विभिन्न थानों में दर्ज केस से जुड़ी हैं।
शक्ति मोहन अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी
संवाददाता: जैसा बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल से छीनैती करते थे, तो कैसे कनेक्ट हुए ये लोग? मतलब चोरी की मोटरसाइकिल से मोबाइल छीनते थे, तो किस तरह से ये लोग पकड़े गए?
सेंट्रल नॉएडा डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी: ये लोग, क्योंकि जब मोटरसाइकिल चोरी करते थे, तो अलग-अलग फुटेज में ये लोग आए हुए थे। उन फुटेज में आने की वजह से ये लोग हम लोगों के द्वारा ट्रैक किए गए और उसके बाद मैन्युअल इंटेलिजेंस और सर्विलांस के माध्यम से इनको ट्रैक किया गया।
पुलिस ने आरोपियों का क्रिमिनल हिस्ट्री खंगालना शुरू कर दिया है, अन्य राज्यों में भी जांच की जा रही है। फुटेज, मैनुअल इंटेलिजेंस और सर्विलांस से गैंग को ट्रैक किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। भविष्य में और रिकवरी की उम्मीद है।
यह कार्रवाई वाहन चोरों पर पुलिस की सख्ती को दिखाती है। फिलहाल कोई नई अपडेट नहीं आई है, जांच जारी।

