Noida Samajwadi Party: आश्रय गुप्ता-विकास यादव ने बूथ कमेटियों का किया निरीक्षण

Noida Samajwadi Party: । भाजपा की तर्ज पर समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर ने भी लोकसभा चुनाव से पहले बूथ कमेटी मजबूत करने के लिए जोन का गठन किया है,  नोएडा महानगर के संगठन के अध्यक्ष आश्रय गुप्ता एवं महासचिव विकास गुप्ता ने बुधवार को बूथ प्रभारी के साथ आगामी चुनाव और बूथ कमेटियों पर चर्चा की।

यह भी पढ़े: Greater Noida के जोंटी भाटी उत्तर प्रदेश केसरी बनें

इस दौरान जॉन प्रथम के सेक्टर 5,6,7,8,9 में सेक्टर प्रभारी के साथ बूथ कमेटी पर चर्चा की गई।
महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता एवं महासचिव विकास यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रत्येक कार्यकर्ता सर्वप्रथम बूथ कमेटी को मजबूत करने में जुट जाएं, इसलिए नोएडा में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की रणनीति बनाई गई है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता  जगत चौधरी, महासचिव विकास यादव, नोएडा विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान, राजेंद्र अवाना, मुन्ना आलम, मोहम्मद तसलीम सैफी, मोहम्मद अली शेर, मोहम्मद फकर अली, नीरज कुमार, सौरभ चौहान आदिवासी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें