ग्रेटर नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा वासियों ने शाराब पीने का रिकार्ड तोड़ दिया है। पीछले साल की अपेक्षा इस साल छह महीने में शराब की बिक्री बढी है। दीवाली के मौके पर भी शराब की जमकर सेल हुई हैं। लोग दीवाली के दिन नही पीते लेकिन उससे पहले और बाद में जमकर जाम छालक रहें है।
छह महीने में 1800 करोड़ की बिकी
बता दें कि चालू वित्तीय वर्ष के पहले छह माह में जिले के लोग 1800 करोड़ की शराब गटक चुके हैं। जो वर्ष 2024-25 के पहले छह माह की बिक्री से 300 करोड़ रुपये अधिक हैं। सबसे अधिक अंग्रेजी शराब पसंद आ रही है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 500 से अधिक शराब की दुकानें हैं। जबकि 50 से अधिक बार, पब, रेस्टोरेंट हैं, जहां शराब परोसी जाती है। यहां अधिकतर लोगों की भीड़ जमा रहती है। लोग पीने के अपने शौक को पूरा कर रहे हैं। लोगों के पीने की खुराक बढ़ती जा रही है।
छह माह की बिक्री में ही सरकार की भरी झोली, वर्ष 2024 से 300 करोड़ रुपये ज्यादा कमाई हुई थी।
50 लाख से अधिक बिकी केन
पिछले वित्तीय वर्ष के पहले छह माह एक अप्रैल से 30 सितंबर तक बियर की 3.32 है। करोड़ केन बिकी थी। जबकि चालू वित्तीय वर्ष के पहले छह माह में पिछले साल से 50 लाख केन अधिक बिकी है। अप्रैल से लेकर जुलाई तक बियर की खपत सबसे अधिक रही है।
सरकार का भर रहा खजाना
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों का शराब पीने का शौक को जिले से शराब की बिक्री से 930 करोड़ का राजस्व मिला सरकार को भी मालामाल कर रहा है। पिछले साल जहां सरकार था। जबकि इस साल पहले छह माह में 1200 करोड़ की बिक्री हुई है।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार का बयान
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि नोएडा और ग्रेनो में लगातार शराब की बिक्री बढी है। जिससे सरकार के राजस्व में बढोतरी हुई है। इस साल अभी चार महीने से अधिक बचे हैं उम्मीद है कि अच्छी बिक्री होगी।
यह भी पढ़ें: सोने के दांतों से आगे निकला सख्स: आंख में जड़वा लिया 2 कैरेट का चमकदार हीरा

