Noida Ramlila सेक्टर 46 स्थित रामलीला मैदान में सोमवार को श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी की रामलीला के 9वे दिन की रामलीला का विधायक पंकज सिंह, नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सतीश पाल, डीसीपी नोएडा हरिश्चंद्र, एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी और विनीत गोयंका ने संयुक्त रूप से रामलीला मंचन का शुभारंभ किया। इससे पूर्व राजेंद्र जैन, संदीप अग्रवाल, पूनम सिंह, संजय गोयल, विकास बंसल एवं समिति के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों को पटका पहनकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
विधायक पंकज सिंह ने कहा कि रामलीला से लोगों को प्रत्येक वर्ष सत्य व असत्य की जानकारी मिलती है, सत्य के क्या परिणाम होते हैं और असत्य के क्या परिणाम होते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम की तरह प्रत्येक व्यक्ति को सत्य के रास्ते पर चलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि असत्य के रास्ते पर चलने पर बलशाली रावण को क्या परिणाम भुगतना पड़ा, यह सीख हमें रामलीला में मिलती है।
उन्होंने सभी आयोजकों का आभार प्रकट करते हुए शानदार रामलीला का मंचन करने पर कमेटी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल, डीसीपी नोएडा हरिश्चंद्र, एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी और विनीत गोयनका ने कहा कि इस प्रकार के सफल आयोजन में प्रत्येक व्यक्ति को अपना सहयोग करना चाहिए।
रामलीला में नौवे दिन यह हुए मंचन
9वें दिन की रामलीला का वर्णन करते हुए कृष्ण स्वामी ने कहा कि प्रभु श्रीराम के साथ वानर वीरों से मंथन करना, युद्ध से पहले रावण को समझने के लिए अंगद को भेजना, रावण अंगद संवाद एवं लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध होना, लक्ष्मण को शक्तिमान लगना, हनुमान जी का संजीवनी लाना, लक्ष्मण जी का मूर्छा से जागृत होना, पश्चात मेघनाथ का युद्ध भूमि में वध होना एवं कुंभकरण का वध होना लीला का मंचन किया गया।
यह भी पढ़ें: Noida Ganga Water:नोएडा में बंद हुई गंगा के पानी की सप्लाई, जानें कब तक रहेगा बंद
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस अवसर पर आयोजन समिति की तरफ से संरक्षक सीएमडी प्रिया गोल्ड मनोज अग्रवाल, वाइस चेयरमैन राजेंद्र जैन, पूनम सिंह, अध्यक्ष विपिन अग्रवाल, महासचिव गिर्राज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र मित्तल, कृष्ण स्वामी, संजय गोयल, आलोक गुप्ता, गौरव कुमार यादव, रामवीर यादव, अशोक गोयल, विकास बंसल, संदीप अग्रवाल, बलराज गोयल, पवन अग्रवाल, महेश गुप्ता इंदिरापुरम, अनुज गुप्ता, अभिषेक जैन, मुकेश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, पीयूष द्विवेदी, शरद कुमार सिंह, राजीव जैन, राहुल गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, डॉ मनोज अग्रवाल, डॉ एसपी जैन, नरेश कुशल, सुशील सिंघल, योगेंद्र शर्मा, सुमित शर्मा, डॉ सी के गुप्ता सौरभ मित्तल मौजूद रहे।