Noida Ramleela : श्री सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव की रामलीला ग्राउंड नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21- ए पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को रामलीला का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद डॉ महेश शर्मा तथा नोएडा के विधायक पंकज सिंह के द्वारा किया जाएगा।
Noida Ramleela :
समिति के महासचिव संजय बाली ने बताया कि 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन रामलीला का मंचन किया जाएगा। 18 अक्टूबर को सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 19 नोएडा से 4:30 बजे राम बारात विभिन्न सेक्टरों से होते हुए निकल जाएगी। उन्होंने बताया कि रविवार को रामलीला का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद डॉ महेश शर्मा नोएडा विधायक पंकज सिंह महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम और जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, डॉ बीएस चौहान के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार रामलीला के मंचन पर दो कैमरे से जहां सुरक्षा की जाएगी वहीं लीला का मंचन भी दिखाया जाएगा उन्होंने बताया दशहरा के दिन ग्रीन पटाखे से आतिशबाजी के साथ पुतलों का दहन किया जाएगा। Shri Sanatan Dharma Ramlila Committee
Noida Ramleela :
पत्रकार वार्ता में समिति के चेयरमैन टी एन गोविल, अध्यक्ष टी एन चौरसिया , कार्यकारी अध्यक्ष सुशील भारद्वाज, महासचिव संजय बाली, कोषाध्यक्ष अल्पेश गर्ग, विपिन मलहन, अतुल मित्तल, शुभकरण राणा , रमेश, एन के अग्रवाल, अनिल गुप्ता, मित्रा शर्मा, राजीव अजवानी, विनय शर्मा, संजय गुप्ता, सत्यनारायण गोयल, प्रदीप अग्रवाल, अनुज गुप्ता, सौरव गोविल, महेंद्र कटारिया, रोहित श्रीवास्तव, पवन सिंह, राहुल बाली, जतिन गोविल, लोकेश कश्यप, प्रमोद रंगा, चंद्रपाल सिंह, सुनील कुमार, छाया राय, मधु सिंह, विशाल कश्यप एवं शहर के काफी गणमान्य लोग उपस्तिथि थे।
Delhi excise scam : सांसद संजय सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत
Noida Ramleela :