noida punjabi samaj News in Hindi: नोएडा में वैसे तो पंजाबी समाज के कई संगठन है लेकिन समाज की एकता और ताकत का नेताओं को अहसास करने के लिए नोएडा पंजाबी समाज ने शानिवार को सेक्टर 51 के एक वेंकट हॉल में बैंक्वेट हॉल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जिसमें 500 से अधिक पंजाबी समाज के परिवार एकत्र हुए इस दौरान गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा और नोएडा विधायक पंकज सिंह मौजूद रहे जिन्हें पंजाबी समाज में बताने की कोशिश की कि अब नोएडा में उनकी कम्युनिटी भी हार जीत में मुख्य भूमिका अदा कर सकती है मंच का संचालन नोएडा पंजाबी समाज के संयोजक विपिन मल्हन ने किया इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव अजमानी ने अपनी टीम के साथ शपथ ली।
30 से 35 फीसदी जनसंख्या का दावा
नोएडा पंजाबी समाज दावा करता है कि नोएडा में करीब 30 से 35 फीसदी जनसंख्या पंजाबी लोगों की है। आवासीय सेक्टरों में देखेंगे तो हर तीसरा घर पंजाबी का है। जबकि यहां हर दूसरी कंपनी भी पंजाबी की है। नोएडा पंजाबी समाज के संयोजक विपिन मल्हन का कहना है कि राजनीति में पंजाबियों का कोई खास प्रतिनिधित्व नही है। चाहे नोएडा में कितने भी संगठन हो सभी काम कर रहे है। पंजाबी सामज को घर घर तक ले जा रहे है। सभी का एक ही उदेश्य है कि समाज को नोएडा में पहचान कराई जाए।
विधायक पंकज सिंह बोले
नोएडा विधायक पंकज सिंह ने कहा कि मैं जिस वक्त नोएडा में चुनाव लड़ने आया था तब कुछ लोगों ने कहा था कि जीतने के बाद ये नही आएंगे। लेकिन अब मुझे आठ साल हो चुके है और नोएडा वासियों के बीच रहना ही मुझे अच्छा लगता है। ये बिल्कुल मेरे परिवार की तरह है। मेरी आत्मा यहां के लोगों से जुड़ चुकी है। केवल ये हमज चुनाव के लिए ही नही हैैं। मुझ लोगों मान सम्मान देते है और ऐसे में मेरी जिम्मेदारी बढ जाती है। इस बीच उन्होंने एक बात अहम और बोली, कहा कि लोग मेरे पास काम लेकर आते है आपनी समस्या बताते है। जो सही होगा वो रूकेगा नही। कुछ काम मेरे हाथ में नही होते है। उन कामों को मंत्री और अफसरों से कह कर कराना पड़ता है। कभी कुछ कामों के लिए अफसरों की मजबूरी रहती है। पर मैं और मेरी आत्मा आपके हर काम के लिए तैयार है।
Greater Noida:जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल से मिलेगी न्याय की डगर, के न्यायमूर्ति ने कही बड़ी बात

