नोएडा के सेक्टर 38ए में बिजली विभाग के गेस्ट हाउस में गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ साथ नोएडा के जन प्रतिनिधियों ने बिजली विभाग की समस्याओं से संबंधित शिकायतों के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया। जन सुनवाई के दौरान डॉ महेश शर्मा के समक्ष विद्युत विभाग के विभिन्न प्रकार के मुद्दों पर नोएडा के जनप्रतिनिधियों में बात की। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि नोएडा अब औद्योगिक और हाई राइज बिल्डिंग का शहर बन गया है,लेकिन सुविधाओं के अभाव में यहाँ बहुत ज्यादा दिक्कते हैं। विकास जैन ने कहा कि बिजली का फ्लैकचुएशन सबसे बड़ी समस्या है। जिससे महँगाई महंगे उपकरण प्रतिदिन खराब हो रहे।
यह भी पढ़े: वो कौन है जो गुर्जर समाज का अपमान कर फैलाना चाहते है आशांति
विद्युत विभाग के चीफ राजीव मोहन ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से यहाँ लाइन नहीं बदली गई है। तारे जर्जर अवस्था में है, सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि तारे जल्द से जल्द चेंज करवाई जाए। जिससे इस समस्या का निष्कर्ष निकल सके। जैन ने दूसरी शिकायत में कहा कि घोषित बिजली कट लगने से उद्योगों को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है, क्योंकि जेनरेटर चलाने पर भी पाबंदी है। इस वजह से उद्योगपति नोएडा से पलायन करने को मजबूर है। अधिकारियों ने कहा कि इसके लिए सबसे बड़े जिम्मेवार ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता है क्योंकि वो लगभग 18 प्रतिशत बिजली के बिल ही भरते हैं। तीसरी शिकायत में विकास जैन ने कहा कि नोएडा में जगह जगह बिजली के पोल गिर रहे हैं। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
यह भी पढ़े: सपा पर औवेसी का बड़ा आरोप, मुसलमानों के वोट लेते है लेकिन हिंदुत्व बचाना है
अधिकारियों ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि पुराने खंबे होने की वजह से एक गिर रहे हैं। हम जल्द से जल्द इन खम्भों को आरसीसी में तब्दील करवाएंगे। फोनरवा के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने बिजली समस्या से संबंधित विभिन्न सेक्टरों की समस्याएं सांसद के समक्ष रखी। दादरी के जनप्रतिनिधियों ने भी वहाँ की समस्याएं सांसद को सुनाई। सभी समस्याओं को सुनकर गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि बहुत जल्द इन सभी समस्याओं का निस्तारण करवा दिया जाएगा और भविष्य में नई लाइनें बिछाकर विद्युत आपूर्ति को बढ़ाया जाएगा। डॉ महेश शर्मा ने कहा कि हमें सौर ऊर्जा पर भी ध्यान देना चाहिए और अपने घरों में सोलर पैनल लगाना चाहिए।