बच गई नोएडा पुलिस की लाज, चंद घंटों में ढूढ निकाला थाने से फरार चोर

नोएडा । थाना सेक्टर 49 पुलिस बुधवार की देर रात्रि एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसे हवालात में बंद किया, बृहस्पतिवार की सुबह शातिर वाहन चोर हवालात की जाली काटकर फरार हो गया। पुलिस ने देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया है।

 

यह भी पढ़े : Noida Police News: स्कूली छात्राओं एवं महिलाओं को किया जागरूक

मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर 49 पुलिस बाइक चोरी के मामले में सोनू पुत्र डालचंद निवासी सेक्टर 22 नोएडा को गिरफ्तार कर थाने लाई ,और उसे हवालात में बंद कर दिया, वह बृहस्पतिवार की सुबह हवालात की जाली काटकर वहां से फरार हो गया, इसकी सूचना मिलने पर थाने में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने पुलिस टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज आदि की जानकारी जुटाना शुरू कर दी। डीसीपी नोएडा विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच की जा रही है ,और गिरफ्तारी के लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन तथा उसके मिलने वालों के यहां दविश दी जा रही हैं। जानकारी मिल रही है कि उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीम में लगी हुई है और उसे गाजियाबाद बॉर्डर से फिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यहां से शेयर करें