Noida: साइबर अपराधी लगातार लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं, लेकिन पुलिस भी उनका पर्दाफाश करने में पीछे नहीं है। एक के बाद एक मामलों के पुलिस खुलासे कर रही है। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में एवं डीसीपी साइबर क्राइम प्रीति यादव के नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम नोएडा द्वारा साइबर फ्रॉड से सम्बन्धित प्रकरणों का त्वरित कार्रवाई हो रही है। पुलिस द्वारा सामंजस्य स्थापित करते हुए साइबर ठगी के पैसो को जल्द से जल्द पीड़ितों के खातों में वापस कराया जाता है। इसी क्रम में गत नवंबर 2024 में थाना साइबर क्राइम ने विभिन्न साइबर अपराधों में 22 अभियोगों का निस्तारण करते हुए घटना में प्रकाश में आए 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। धोखाधड़ी से संबंधित करीब 3 करोड़ 4 लाख 60 हजार रुपए की धनराशि फ्रीज कराई। जिनको माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर शिकायतकर्ताओं को वापस कराया जा रहा है। साइबर अपराधियों के विरुद्ध निरंतर करवाई जारी रहेगी।
साइबर जागरूकता एवं बचाव के सुझाव
1- साइबर से सम्बन्धित किसी समस्या के लिये साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 अथवा साइबर क्राइम की वेबसाइटwww.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करें।
2- क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, पैन कार्ड व आधार कार्ड अपडेट करने के लिये बैंक द्वारा कोई लिंक नहीं भेजा जाता है।
3- यदि हो सके तो सदैव विश्वसनीय एवं भारत सरकार के अधीन शेयर मार्केट पर ही इन्वेस्टमेंट करें।
4 -व्हाट्सएप कॉल टेलीग्राम या सोशल मीडिया के अन्य किसी प्लेटफार्म से यदि कोई व्यक्ति संपर्क कर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के लिए प्रोत्साहित करता है तो उस पर विश्वास ना करें।
5. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित की गई गाइडलाइन का सदैव पालन करें।
6. शेयर ट्रेडिंग से संबंधित सदैव ऐसे प्लेटफार्म पर ट्रेडिंग करें जिस पर भारत सरकार का नियंत्रण हो एवं सेबी के अधीन रजिस्टर्ड हो।
7. डिजिटल करंसी जैसे बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी आदि में इन्वेस्टमेंट करके लाभ कमाने वाले लुभावने ऑफर से सदैव बचकर रहे।
8. गूगल रिव्यू, होटल, मूवी लाइक रिव्यू करके पैसा कमाने वाले लुभावने ऑफर की ओर आकर्षित न होस यह सभी आपके साथ फ्रॉड करने की नीयत से अपराधियों द्वारा मैसेज प्रेषित किए जाते हैं।
यह भी पढ़े : Delhi: स्कूलों को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली, जानिए कहां से आया ई-मेल