Noida Police’s commendable initiative: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की नोएडा जोन टीम ने नागरिकों की सेवा में एक बड़ा कदम उठाते हुए विशेष अभियान चलाया। एडीसीपी श्वेता गोयल (शैव्या गोयल) के नेतृत्व में सर्विलांस और तकनीकी सहायता से हाल के महीनों में चोरी या गुम हुए कुल 77 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए गए।
2 जनवरी 2026 को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इनमें से 50 से 55 फोन उनके असली मालिकों को विधिवत सौंप दिए गए। बाकी मालिक संबंधित थानों से अपने दस्तावेजों के साथ फोन ले सकते हैं। इस अभियान में सेक्टर-39 और सेक्टर-49 थाना पुलिस की टीमों ने सबसे ज्यादा फोन ट्रेस कर बरामद किए।
अपने खोए हुए फोन वापस पाकर मालिकों की खुशी देखते ही बनती थी। कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान छा गई, कुछ ने इसे “नए साल का सबसे अनमोल तोहफा” बताया। मौके पर कई नागरिकों ने पुलिस अधिकारियों के साथ सेल्फी ली और धन्यवाद दिया। एक पीड़ित ने कहा, “पुलिस ने जो किया, वह अविश्वासनीय है। उम्मीद नहीं थी कि इतने समय बाद फोन वापस मिलेगा।”

एडीसीपी श्वेता गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह अभियान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में चलाया गया। लोकल इंटेलिजेंस, सर्विलांस और CEIR जैसी तकनीकों का उपयोग कर फोन ट्रेस किए गए। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि हर पीड़ित को न्याय मिले और उनकी मुस्कान लौटे।”
यह पहल नोएडा पुलिस की जनसेवा और तकनीकी दक्षता की मिसाल है, जिससे नागरिकों का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हुआ है।

