Noida Police:स्लम एरिया में पुलिस ने “मिशन शक्ति” कार्यक्रम किया आयोजित
नोएडा (Noida Police)। शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Lakshmi Singh) के निर्देशानुसार अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद कुलकर्णी, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार के पर्यवेक्षण व डीसीपी महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव एवं एसीपी महिला सुरक्षा वर्णिका सिंह के नेतृत्व में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा जिले के 15 स्लम एरिया व आस-पास क्षेत्रों में “मिशन शक्ति-4 अभियान” के बच्चो (उम्र 12-18 वर्ष) के लिए मिशन प्रतिभाग (भागीदारी) शुरू किया गया है।
यह भी पढ़े : FONRWA ELECTION:योगेंद्र शर्मा अध्यक्ष और केके जैन लड़ेंगे महासचिव पद पर चुनाव
12 से 18 साल के बच्चों को उपलब्ध कराई कई जानकारियां
मिशन प्रतिभाग अभियान बच्चों को स्कूल के बाद की गतिविधियों में शामिल करने और उन्हें पॉक्सो अधिनियम के तहत पीड़ित होने या अपराध करने से रोकने के लिए एक सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम है। इसके अंतर्गत साइबर, फायर और ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर 5 अलग-अलग समूहों ने कला और शिल्प, नृत्य, नुक्कड़ थिएटर, वृत्तचित्र प्रदर्शन, आत्मरक्षा, सीपीआर और प्राथमिक चिकित्सा और कानूनी जागरूकता के क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विभिन्न एनजीओ के सहयोग से गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा डीसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। जोकि 30 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में शुक्रवार को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत साइबर सिक्योरिटी, यातायात और फायर सर्विस टीम द्वारा थाना फेस-1 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-4,5 स्थित बारात घर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे वहां उपस्थित नागरिकों को साइबर फ्रॉड से बचाव के तरीके, यातायात के नियमों का पालन करना तथा अग्नि से बचाव के तरीकों के बारे में बताया गया।