Noida Police: थाना फेज 2 एसएचओ सस्पेंड

Noida Police: थाना फेज 2 प्रभारी परमहंस तिवारी को काम में लापरवाही बरतने और लोगों को सही रिस्पांस ना देने के कारण सस्पेंड कर दिया गया है। बताया यह भी जा रहा है कि कई मामलों में फेस टू थाना प्रभारी ने अधिकारियों को भी गलत सूचना देकर भ्रमित किया था। जिसको लेकर उनके खिलाफ पुलिस कमिश्नर को कदम उठाना पड़ा।

यह भी पढ़े: Noida News: वाहनों फर्जी नम्बर लगाकर चला रहे थे कंपनी ट्रांसपोर्ट 

Noida Police:  फिलहाल थाना फेस-2 में कोई तैनाती नहीं हुई है बताया जा रहा है कि आज या कल में ही यहां नए प्रभारी के रूप में किसी इंस्पेक्टर की तरह की हो जाएगी।

यहां से शेयर करें