Noida: आज रात्री को थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत सेक्टर-62 जयपुरिया चैराहा पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया। परन्तु मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास किया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों का पीछा किया गया तो आगे चलकर उनकी मोटरसाइकिल डिस्बेलेंस होकर गिर गयी। मोटरसाइकिल सवार 1 व्यक्ति द्वारा खुद को घिरा हुआ देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा कि गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान इमरान पुत्र मोहम्मद सलीम उर्फ सुलेमान निवासी लोहिया नगर, काशीराम फ्लैट, मेरठ के रूप में हुई है। बदमाश के कब्जे से 1 अवैध तमंचा मय 1 जिंदा कारतूस व 1 खोखा कारतूस और चोरी की 01 मोटरसाइकिल बरामद गई है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया है। मोटरसाइकिल सवार दूसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान आरिफ राणा पुत्र फहीमुद्दीन निवासी पूर्व इलाही बख्श, थाना ब्रह्मपुरी, मेरठ उम्र 36 वर्ष के रूप में हुई है।
चोरी की बाइक को काटते थे आरोपी
पुलिस अफसरों ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया गए कि वह पेशेवर बाइक चोर है और चोरी की बाइकों को काटकर स्क्रैप कर कबाड़ी को बेचते थे। अभियुक्त आरिफ राणा की निशादेही पर एक स्थान से चोरी की 14 अन्य मोटरसाइकिल बरामद की गई है तथा वहां निगरानी कर रहे अभियुक्त 1.शरीक पुत्र जहीर निवासी श्याम नगर लेंटर वाली गली थाना लिसाड़ी गेट चार खंबा, मेरठ 32 वर्ष और उस्मान पुत्र इमामुद्दीन निवासी आशियाना कॉलोनी, थाना लोहिया नगर, मेरठ को गिरफ्तार किया गया है। इन अभियुक्तों से बरामद 14 चोरी की बाइकों को नोएडा के विभिन्न स्थानो से चोरी किया गया है। अभियुक्तों के संबंध में अन्य जानकारी की जा रही है।