Noida Police: बेरोजगारों को करते थे कंगाल, 4 ठग गिरफ्तार

नोएडा। थाना सेक्टर 63 पुलिस ने बेरोजगार लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनके साथ ठगी करने वाले चार शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है । उनके पास से तीन लैपटॉप, सात स्मार्टफोन, तीन कीपैड फोन और 30 हजार रुपए बरामद किए हैं।
Noida Police थाना सेक्टर 63 के थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि 6 अप्रैल को पीड़ित द्वारा थाने पर सूचना दी गई, कि नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजो ने उनसे 1 लाख 35 हजार रुपए लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया।

यह भी पढ़े: Noida News: भाजपा किसान मोर्चा ने बनाई ये रणनीति

थाना प्रभारी ने पकड़े गए शातिर जालसाजों के नाम निखिल पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम जोगीपुरा जिला अमरोहा हाल पता बिसरख ग्रेटर नोएडा, राहुल पांडे पुत्र शशिधर पांडे निवासी शिव मऊ जिला मिजार्पुर हाल पता जागृति एनक्लेव सेक्टर 71 नोएडा, आशीर्वाद मिश्रा पुत्र प्रकाश मिश्रा निवासी रियाआउ जिला गोरखपुर, रेहान पुत्र निवासी गडरिया कला जिला उन्नाव हाल पता वसुंधरा गाजियाबाद बताए हैं।पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वे अब तक सैकड़ों बेरोजगार लोगों को फर्जी लेटर देकर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर चुके हैं।

यहां से शेयर करें