Noida Police:दिल्ली एनसीआर के मोबाइल टावरों में लगाते थे सेंध, अब आए पुलिस के हाथ
Noida Police । थाना सेक्टर 24 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो मोबाइल टावारों में सेध लगाता था। नोएडा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल टावरो से आरआरयू व बैट्री व अन्य सामान चोरी करने वाले 5 शातिर अपराधी गिरफ्तार किये गए है। उनके कब्जे से चोरी किये हुए 5 टावर आरआरयू. व 2 टावर बैट्री व चोरी करने के उपकरण बरामद किये है।
थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि दिनांक 18.10.2023 को थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा नोएडा एनसीआर क्षेत्र से मोबाइल टावरो से आरआरयू व बैट्री चोरी करने वाले 5 अर्न्तराज्जीय शातिर चोर 1.अश्वनी पुत्र सत्यपाल 2. विनोद पुत्र दूषेराम 03.कपिल पुत्र गया प्रसाद 04.जितेन्द्र पुत्र खूबचन्द्र 05.रिजबान पुत्र निजामुद्दीन को टी-प्वाइंट सेक्टर -54 से सेक्टर 57 की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे व निशादेही से 05 टावर RRU व 02 अदद टावर बैट्री व चोरी करने के उपकरण बरामद हुए । सभी शातिर चोर मोबाइल कम्पनियो एयरटेल,वोडाफोन,इंडस टावर में टेक्नीशियन व हेल्पर की नौकरी करते है ।
ऐसे करते थे अपराध
पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवकों ने बताया कि हम नोएडा एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल टावरो पर नौकरी करते है । हम चारो मिलकर मोबाइल टावरो से आर0आर0यू0 व बैट्री चोरी कर लेते है और चोरी किये गये RRU व बैट्रियो को सस्ते दामो पर चोरी का बताकर कबाडी रिजवान को बेच देते है । अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है व नोएडा एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल टावरो से चोरी की काफी घटनाए की है । अभियुक्तगण द्वारा से बरामद चोरी के आर0आर0यू0 व बैट्रियो के सम्बन्ध में अन्य थानो से जानकारी की जा रही है ।