Noida Police: ये वो गैंग है जो फर्जी तरीके से आपको बना देता था लखपति-करोड़पति, जानें कैसे

Noida Police। थाना सेक्टर-63 पुलिस (Thana Sector-63 Police) ने तीन ऐसे अभियुक्तों  को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी आधार कार्ड एवं पैन कार्ड बनाकर फर्जी अकाउंट खुलवाकर उन खातों में लाखों रुपए का लोन दिलाने का धंधा करते थे। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 6 लैपटॉप, 11 टेबलेट, आठ फिंगरप्रिंट स्कैनर आदि सामान बरामद किया है।

यह भी पढ़े : Crime News: छात्र को घर से बुलाकर पीटा, चचेरे भाई पर भी किया हमला

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा डॉ राजीव दीक्षित (Additional DCP Central Noida Dr Rajiv Dixit) ने बताया कि थाना सेक्टर-63 के थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने पुलिस टीम के साथ तीन ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जो फर्जी आधार कार्ड से नए नाम के पैन कार्ड भी बनाते थे, किसी अन्य व्यक्ति की आंखों के रेंटीना लेकर नाम में या तो पिता के नाम में बदलकर या नया दूसरा आधार कार्ड बना देते थे।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त संजीत कुमार पुत्र रविंद्र कुमार निवासी ग्राम पड़ी पोस्ट लालगंज जिला वैशाली बिहार हाल पता सेक्टर 106 भंगेल, जितेंद्र शर्मा पुत्र धर्मवीर शर्मा निवासी दरियापुर टप्पल अलीगढ़, आकाश कुशवाहा पुत्र रमेश चंद्र कुशवाहा निवासी ग्राम नगला गोकुल जिला आगरा बताए हैं।  पकड़े गए अभियुक्त एक ही व्यक्ति के नाम पर दो-दो आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर उनके बैंक खाता खुलवाकर, उन्हि बैंकों में उनके खातों से लोन दिलाना और बैंकों के पैसे हड़पने का धंधा करते थे।  पुलिस ने पकड़े गए तीनों अभिक्तों के पास से छह लैपटॉप, 11 टेबलेट, आठ फिंगरप्रिंट, स्केनर मशीन दो आई स्कैनर मशीन, दो बायोमेट्रिक मशीन, आधार कार्ड की छाया प्रति यानी दो-दो बार बने हुए छह आधार कार्ड अलग-अलग नाम से, एक सिलिकॉन का अंगूठा निशान एवं भारी मात्रा में आधार कार्ड, पैन कार्ड बनाने के प्लास्टिक स्मार्ट कार्ड बरामद किए हैं।

यहां से शेयर करें