नोएडा । थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर का डॉगी चोरी हो गया था उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने चोरी हुए डॉगीको खोज कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की घटनाओं में प्रयोग की जा रही एक होंडा सिटी कार ,दो चाकू ,लॉक खोलने की दो मास्टर चाबी बरामद की है।
यह भी पढ़े : Greater Noida:अतिक्रमण होने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करें: रितु माहेश्वरी
Noida Police:थाना एक्सप्रेसवे के थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर विपिन कुमार का डॉगी चोरी होने का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की और तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने पकड़े गए शातिर चोरों के नाम नितिन वर्मा पुत्र गंगाधर निवासी गेझा सेक्टर 93, आशीष पुत्र गुडविन निवासी सुभाष नगर जनपद बरेली हाल पता बरौला, शाहरुख पुत्र गुडविन सुभाष नगर हाल पता छलेरा बताएं। पकड़े गए अभियुक्तों पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी किया गया डॉगी तथा दो मास्टर चाबी, एक चोरी की होंडा सिटी कार ,दो चाकू बरामद किए हैं।