Noida Police:भागने की फिराक में था 2.33 करोड़ रुपये धोखाधड़ी करने वाला, पुलिस ने एयरपोर्ट से ऐसे किया गिरफ्तार
1 min read

Noida Police:भागने की फिराक में था 2.33 करोड़ रुपये धोखाधड़ी करने वाला, पुलिस ने एयरपोर्ट से ऐसे किया गिरफ्तार

Noida Police: प्रापर्टी दिलाने के नाम एक के बाद एक धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे है। इस बार 2.33 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे कंपनी निदेशक श्रवण कुमार चैधरी को पुलिस ने आज यानी मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित सुशील कुमार की ओर से एफआईआर दर्ज कराने के बाद आरोपी लंदन भागा हुआ था। नोएडा फेज-1 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 20 अक्तूबर को लुकआउट नोटिस जारी किया था।

यह भी पढ़े : Noida News: बेधड़क होकर खरीदें डूब क्षेत्र में जमीन, बस माननी होंगी ये शर्तें

एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी की सेक्टर-5 में गुजारा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के नाम से कंपनी है। सेक्टर-19 निवासी सुशील ने फेज-1 थाने में 31 जुलाई को दी शिकायत में कहा था कि दिल्ली निवासी श्रवण कुमार ने उससे कहा था कि वह गुजारा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का निदेशक है। हरौला के सेक्टर-5 में गुजारा कंस्ट्रक्शन के नाम पर 423 वर्ग गज का व्यावसायिक कांप्लेक्स बेसमेंट से सात मंजिल तक बना है। इसके बाद शिकायतकर्ता के पूरे कांप्लेक्स का आधा हिस्सा खरीदने के लिए 9.50 करोड़ रुपये में सौदा तय किया। इसे लेकर 25 नवंबर-22 को सुशील और श्रवण के बीच एग्रीमेंट हुआ। इस दौरान सुशील ने श्रवण को 90 लाख रुपये टोकर मनी के रूप में दिए। इसके बाद एग्रीमेंट को पंजीकृत कराने के लिए सुशील बार-बार श्रवण को बोलता रहा। इस बीच सुशील ने श्रवण के बताए गए खाते में करीब 1.43 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। एग्रीमेंट में शर्त लिखी गई थी कि श्रवण की तरफ से रजिस्ट्री और मुटेशन में कोई दिक्कत आती है तो सौदा रद्द समझा जाएगा। सुशील जो रुपये दे चुका है उसे वापस करने होंगे, लेकिन सुशील को न तो पैसे मिले न प्रॉपर्टी। इसके बाद उसने मामला दर्ज करा दिया। पुलिस पहले भी कई बार उसे पकड़ने की कोशिश कर चुकी है।

यहां से शेयर करें