Noida:पुलिस ने लॉ की छात्रा का गुम हुआ फोन लौटाया

Noida: सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल घूमने के लिए आई एमिटी युनिवर्सिटी की लॉ की छात्रा का मंगलवार को आॅटो पर किमती फोन छूट गया। मामले में पीड़िता ने तुरंत इसकी शिकायत सेक्टर 20 थाना पुलिस को दिया। पुलिस की टीम ने सर्विलांस टीम की मदद से जांच करते हुए छात्रा के फोन को बरामद कर लिया।

यह भी पढ़े: Motherson Sumi Company: महिलाओं को आत्म सुरक्षा के बताए गुर

थाना सेक्टर 20 के थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया मंगलवार को एमिटी युनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा अपने दोस्तों के साथ सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल घूमने के लिए आई थी। इसी दौरान उसका आईफोन आॅटो पर ही छूट गया था। जिसके बाद पुलिस की टीम ने सीसीटीवी और सर्विलांस टीम की मदद से आॅटो का नंबर पता किया। हलांकि उसके नंबर से जानकारी ना मिल पाने के कारण पुलिस ने उसके दोस्त के द्वारा पेटीएम से किराए का पेंमेंट किए गए नंबर को निकाल कर आॅटो चालक से संपर्क किया। जिसके बाद आॅटो चालक से फोन को बरामद कर छात्रा को सौंप दिया। गुम हुआ फोन वापस पाकर छात्रा ने कमिश्नरेट पुलिस की खूब सराहना किया।

यहां से शेयर करें