Noida Police:आए दिन बदमाशों का एनकाउंटर करने वाली पुलिस का ही अब एनकाउंटर होते नजर आ रहा है। दरअसल मामला डॉक्टरों से गोली लगने की फर्जी रिपोर्ट बनवाने का सामने आ रहा है। एक ऑडियो सामने आया जिसमें सब इंस्पेक्टर से अस्पताल का तथाकथित फार्मेसिस्ट मुठभेड़ के बाद बदमाश की मेडिकल रिपोर्ट बनवाने के नाम पर 25000 रुपये मांग रहा है।
दोनों के बीच करीब 5 मिनट की बातचीत है। यह खबर फैलते ही गौतम बुध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। इसके बाद जिलाधिकारी ने मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। ताकि दोषी पुलिसकर्मियों व डाक्टरों के खिलाफ मामला आगे बढाया जा सकें।
यह भी पढ़े:Greater Noida Authority: खुशखबरी,जल्द ही किसानो लीजबैक मामलों का होगा निस्तारण
यह है पूरा मामला
ग्रेनो वेस्ट में पिछले कुछ दिनों में कई एनकाउंटर हुए। पांव में गोली लगने से घायल बदमाश को लेकर पुलिस वाले बिसरख अस्पताल यानी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचती है। वहां उसकी मेडिकल रिपोर्ट बनी थी। मौके पर मौजूद फार्मेसिस्ट सब इंस्पेक्टर से पैसे की मांग की सीधे तौर पर कहा कि डॉक्टर साहब ने 25000 मांगे हैं।
Noida Police:अगर इतने पैसे नहीं देंगे तो डॉक्टर साहब अपने हिसाब से रिपोर्ट बनाएंगे। इंजरी पॉइंट पर ब्लैकनिंग है। इस पर पुलिस वाला ब्लैकनिंग से इंकार करता है। करीब 5 मिनट के इस ऑडियो में फार्मेसिस्ट और पुलिसकर्मी के बीच पुराने मामलों को लेकर भी बातचीत होती है। बातचीत में किसी डॉक्टर गिरीश और उनकी पुरानी रिपोर्ट का जिक्र है।
एसटीएफ के किसी बिगड़े केस पर चर्चा हो रही है। ब्लैकनिंग को लेकर स्वास्थ्य कर्मी कहता है कि आप लोग थोड़ा ध्यान दिया। करो थोड़ा चलता लेकिन जब बहुत ज्यादा हो तो डॉक्टर क्या करेगा और सारे डॉक्टरों ने तय कर लिया है। इस तरह की रिपोर्ट बनाने में 25000 से कम नहीं लगेंगे कुल मिलाकर मामला पूरी तरह संदिग्ध है। इस मामले के बाद पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग आमने सामने आ गया है।