Noida police:जिला बदर बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

Noida police । जनपद पुलिस ने जिला बदर होने के बाद भी निवास कर रहे आधा दर्जन बदमाशों को अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना फेस वन के थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे (SHO Phase One, Dhruv Bhushan Dubey) ने बताया कि जनपद से जिला बदर चल रहे शातिर बदमाश सलमान पुत्र मोहम्मद इस्लाम को पुलिस ने सेक्टर 8 से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उसके पास से एक चाकू भी बरामद किया है। इसी तरह थाना रबुपुरा पुलिस ने भी जिला बदर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थाना रबुपुरा के थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि गुंडा अधिनियम के तहत जिला बदर चल रहे दो बदमाशों को जनपद में निवास करते हुए गिरफ्तार किया ।उन्होंने पकड़े गए बदमाशों के नाम अमरपाल पुत्र सोहन निवासी ग्राम भूलना तगा थाना रबुपुरा, गोविंद उर्फ़ गोविंद पुत्र हरिपाल निवासी ग्राम मिजार्पुर को गिरफ्तार किया।  दोनों के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें : Noida News: अग्निशमन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

इसी तरह थाना जारचा पुलिस ने भी दो जिला बदर अभियुक्तों को जनपद में निवास करते हुए गिरफ्तार किया है। थाना जारचा के थाना प्रभारी ज्ञानचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना चाचा पुलिस ने दो जिला बाजार अभियुक्त हकीकत पुत्र लीला निवासी ग्राम कलौंदा थाना जारचा, आरिफ पुत्र रफी मोहम्मद निवासी कलौंदा को गिरफ्तार किया। इसी तरह थाना कासना पुलिस ने भी जिला बदर चल रहे एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया, थाना कासना के थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में जिला बदल चल रहे देवेंद्र पुत्र बृजलाल ग्राम सलेमपुर गुर्जर जो कि जिला बदर चल रहे थे। और जनपद में निवास करते पाए गए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा।

यहां से शेयर करें