नोएडा । पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के द्वारा आगामी त्यौहारो की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत रात्रि में तीनों जनों में अधिकारियों द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। इस कड़ी में नोएडा जोन में खुद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की मौजूदगी में डीसीपी नोएडा हरीश चन्दर, एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी व एडीसीपी महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव मय पुलिस बल के साथ पैदल मार्च करते हुए ,मुख्य स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया एवं संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों को चेक करते हुये पार्किंग सम्बन्धित समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
यह भी पढ़े: Ghaziabad: डाक्टरों पर भड़के DM, ड्यूटी से गायब रहने वालों को लगाई फटकार
इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा जोन क्षेत्रान्तर्गत अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आनन्द कुलकर्णी द्वारा डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार के साथ मय पयार्प्त पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र दादरी में पैदल मार्च किया गया। नोएडा सेन्ट्रल जोन क्षेत्रान्तर्गत अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार के द्वारा डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा अनिल कुमार, एडीसीपी डॉ राजीव दीक्षित मय पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना इकोटेक 3 क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया।
पुलिस अधिकारियों के द्वारा तीनों जोनों में मेट्रो स्टेशन, मॉल, मार्केट, सरार्फा बाजार व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया एवं सीसीटीवी कैमरो को तथा संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों को चेक करते हुये पार्किंग सम्बन्धित समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
ड्यूटी में तैनात सुरक्षा कर्मियों/पीसीआर को चैक करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं थाना प्रभारियों को पीसीआर द्वारा रात्रि में सघन गश्त/चैकिंग के लिये निर्देशित किया गया।