Noida Police: मिशन प्रतिभाग अभियान के तहत पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पुलिस जागरूकता फैलाने का काम कर रही है। बच्चों को स्कूल के बाद की गतिविधियों में शामिल करने और उन्हें पॉक्सो अधिनियम के तहत पीड़ित होने या अपराध करने से रोकने के लिए एक सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम है। इसके अंतर्गत साइबर, फायर और ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर 5 अलग-अलग समूहों ने कला और शिल्प, नृत्य, नुक्कड़ थिएटर, वृत्तचित्र प्रदर्शन, आत्मरक्षा, सीपीआर और प्राथमिक चिकित्सा और कानूनी जागरूकता के क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विभिन्न एनजीओ के सहयोग से गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा डीसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। जोकि 16 अक्टूबर से शुरू होकर 15 दिनों यानी 30 अक्टूबर तक चलाया जायेगा।
यह भी पढ़े : ऋषि पाल मेमोरियल ट्रस्टः देशभर से आये पहलवानो दिखाए दांव, 4 लाख के बांटे नकद पुरस्कार
’मिशन प्रतिभाग अभियान का उद्देश्य विभिन्न कौशल, कानूनी जागरूकता और प्रदर्शन कला में बच्चों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। यह केवल बातें करने और जागरूकता फैलाने के बारे में नहीं है, बल्कि छात्रों को भाग लेने, अपने अनुभव साझा करने और रूचिपूर्ण शिक्षण विधियों और इंटरैक्टिव सत्रों के माध्यम से इन दिलचस्प गतिविधियों में खुद को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करना है।’
’यदि कोई बच्चा कोई विशिष्ट कौशल सीखना चाहता है, तो हम अंततः उन्हें स्थानीय गैर सरकारी संगठनों में नामांकित करने का प्रयास करेंगे और उन्हें जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करेंगे।’
’मिशन प्रतिभाग में गौतमबुद्धनगर पुलिस के साथ के.एन.एम.ए(किरण नादर म्यूजियम ऑफ आर्ट) संस्था द्वारा बाल कलाकार प्रोग्राम के अंतर्गत बच्चो के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को विकसित करना मुख्य उद्देश्य है। यह समाज में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने वाली संस्था है जिससे बच्चो के अंदर आत्मविश्वास व आत्म अभिव्यक्ति में वृद्धि की जा सके और वह अपनी आवाज व हुनुर को दुनिया के सामने रख सके।’
’गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा चैलेंजर ग्रुप के साथ मिलकर जोकि एक समाजिक संगठन है तथा पिछले 06 वर्षो से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो को विभिन्न स्थानों पर संस्थापक प्रिंस शर्मा के नेतृत्व में निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का कार्य कर रहा है। यह संस्था शिक्षा के अलावा पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता अभियान, नुकुक्ड नाटक एवं सार्वजनिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समाज में सक्रिय रूप से संग्लन है।’
’इसी क्रम में नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन जोकि महिलाओं और बच्चो को सुरक्षा, शिक्षा, समाजिक समानता, स्वास्थ्य जैसे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सशक्त बनाने का कार्य करती है। इस पहल में गौतमबुद्धनगर पुलिस के साथ जुड़कर कार्य करेगी। संस्था की संस्थापक मिनाक्षी त्यागी एवं निदेशक वनिता भट्ट अपनी सहयोगी चिकित्सक नमन शर्मा जोकि मानस अस्पताल में चीफ मेडिकल डॉक्टर है, वह आपात की स्थिति में प्राथमिक उपचार जैसे सीपीआर के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। इसके साथ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 विनीता शर्मा द्वारा स्वास्थ के बारे में जागरूक किया जायेगा।’
यह भी पढ़े : Noida Authority: यमुना डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउस पर चला योगी का बुल्डोजर
’समाजिक संस्था वाई.एस.एस द्वारा बच्चो को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, महिला एवं बाल सुरक्षा, ग्रामीण योजना आदि के बारे में जागरूक किया जायेगा जिससे विभिन्न वर्गो के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में किये जा रहे महत्वपूर्ण प्रयासो के बारे में जागरूक किया जा सके। इस फाउंडेशन की मदद से महिलाओं को सशक्त बनाने, बाल विवाह, बाल श्रम आदि के रोकथाम के लिये लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है तथा मिशन प्रतिभाग अभियान के अंतर्गत आगे भी इसी दिशा में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।’
’ऐसे बच्चे जोकि लेबर का कार्य करते है, अत्यंत गरीबी में जीवन व्यतीत कर रहे है, चाइल्ड एब्यूज का शिकार है, सीडब्लूसी की मदद से लोकल पुलिस के साथ रेस्कयू किये गये है, उनका मिशन प्रतिभाग अभियान में सदरग चाइल्ड लाइन के साथ कई यूनिवर्सिटी, बैनेट यूनिवर्सिटी, आईटी सेक्टर के वालिंटीयर्स व छात्रों के साथ आने से ऐसे बच्चो का जीवन स्तर बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा ताकि वे एक बेहतर जीवन जी सके।’