Noida Police News। थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने लूट के मामले में वांछित चल रहे दो शातिर लुटेरे को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, दोनों के पास से एक तमंचा, कारतूस ,खोखा कारतूस, एक चाकू एवं घटनाओं में प्रयोग की जा रही बिना नंबर की आॅटो कार बरामद की है। घायल बदमाश पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे गैंगस्टर ,लूट आदि के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
यह भी पढ़े : Noida Police:स्लम एरिया में पुलिस ने “मिशन शक्ति” कार्यक्रम किया आयोजित
पुलिस ने दूसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान किया गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना एक्सप्रेस वे की थाना प्रभारी सरिता मलिक को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट के मामले में वांछित चल रहे दो शातिर बदमाश वारदात की फिराक में बिना नंबर की आॅटो कार में सवार होकर घूम रहे हैं। थाना प्रभारी ने उक्त सूचना पर सेक्टर 135 के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान उन्होंने बिना नंबर की आॅल्टो कार को रोकने का इशारा किया तो, कार सवार व्यक्ति गाड़ी लेकर भागने लगे। वे गाड़ी को लेकर फार्म हाउस की तरफ भाग रहे थे ,तभी पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस टीम ने भी बचाव में गोली चलाई तो एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया ,उसे धर दबोचा ,जबकि उसका साथी भागने लगा पुलिस ने उसका पीछा कर उसे भी धर दबोचा। एडिशनल डीसीपी ने घायल बदमाश की पहचान मोहित चौहान उर्फ लहरी पुत्र सुरेंद्र चौहान निवासी ग्राम शाहपुर थाना एक्सप्रेसवे के रूप में की है, उसे पर विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वही फरार हुए उसके साथी मुस्ताक खान उर्फ बादशाह पुत्र राजू निवासी पश्चिम बंगाल हाल पता रोहिल्लापुर को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के पास से एक तमंचा, कारतूस, खोखा कारतूस, एक चाकू और घटनाओं में प्रयोग की जा रही बिना नंबर की कार बरामद की है।