Noida Police: शक्ति मोहन अवस्थी की जगह मनीष मिश्रा बने नए एडीसीपी,17 सब-इंस्पेक्टरों के भी तबादले
Noida Police। नोएडा जोन के एडीसीपी आईपीएस शक्ति मोहन अवस्थी की जगह बागपत से तबदला होकर आए मनीष मिश्रा को एडिशनल डीसीपी बनाया गया है। शक्ति मोहन अवस्थी लंबी छुट्टी पर चल रहे थे, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया है। मनीष कुमार मिश्रा 2001 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं। इन्होंने फिलॉसफी विषय में मास्टर की है। मनीष मिश्रा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले हैं। इससे पहले वह बागपत के एडिशनल एसपी के तौर पर तैनात थे। 9 दिसंबर को उनका तबादला बागपत से नोएडा हुआ है। नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी पारिवारिक कार्यक्रम के कारण छुट्टी पर चल रहे हैं। बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अब मनीष मिश्रा ने एडिशनल डीसीपी की कमान संभाली है।
यह भी पढ़े : Electricity Corporation: नोएडा के इन गांवों को मिलेगी बिजली कटौती से निजात
ग्रेटर नोएडा में ट्रांसफर
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने ग्रेटर नोएडा जोन में तैनात 17 सब-इंस्पेक्टर (दरोगा) के ट्रांसफर किए हैं। इनमें 3 महिला दरोगा भी शामिल हैं। सभी उपनिरीक्षकों को रबूपुरा, कासना, जेवर, दादरी, बीटा-2 और नॉलेज पार्क थाने में जिम्मेदारी दी गई है।
उपनिरीक्षक लाल सिंह का तबादला रबूपुरा कोतवाली में किया गया है। उपनिरीक्षक मनोज चौधरी को कासना कोतवाली भेजा गया है। उपनिरीक्षक संजय सिंह को जेवर कोतवाली से कासना थाने में ट्रांसफर किया गया है। सुनील यादव को दनकौर कोतवाली भेजा गया है। सुभाष कुमार को जेवर कोतवाली भेजा गया है। महिला उपनिरीक्षक उर्वशी को बीटा-2 कोतवाली में भेजा गया है। महिला उपनिरीक्षक शिवानी को नॉलेज पार्क थाने में भेजा गया है। अलका चौधरी को कासना कोतवाली भेजा गया है। उपनिरीक्षक सौरभ दुबे को थाना नॉलेज पार्क भेजा गया है। रमाकांत सिंह को दादरी कोतवाली भेजा गया। इसके अलावा दयवीर को थाना रबूपुरा और देवेंद्र कुमार को बीटा-2 कोतवाली भेजा गया है। इसके अलावा अंकुश कुमार को नॉलेज पार्क, पवन कुमार को दादरी, सन्नी तोमर को नॉलेज पार्क, अदीम अली को नॉलेज पार्क और दिनेश कुमार को बीटा-2 पुलिस स्टेशन भेजा गया है।