Noida Police । साइबर हेल्प डेस्क थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित की धनराशि 52 हजार रुपए को पीड़ित के खाते में वापस कराया गया। नोएडा थाना सेक्टर 63 के थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में आमजन को लगातार जागरूक किया जा रहा है, व उन्हे साइबर ठगी से बचाव के तरीके बताये जा रहे है।
इसी क्रम में साइबर हेल्प डेस्क थाना सैक्टर 63 नोएडा पर साइबर ठगी के सम्बन्ध में एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें पीड़ित के बैंक खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा साइबर ठगी कर 52 हजार रुपए निकाल लिए गए थे। शिकायत प्राप्त होते ही साइबर हेल्प डेस्क थाना सेक्टर 63 नोएडा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये संबंधित खाते को फ्रीज कराया गया तथा साइबर ठगी किये गये 52,000/ रुपए पीड़ित के खाते में वापस कराये गये। साइबर हेल्प डेस्क द्वारा की गयी कार्यवाही के लिये पीड़ित द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
यह भी पढ़े : Political crisis: बंगलादेश की स्थिति को लेकर सतर्क हुई सरकार, BSF ने बढ़ाई सीमा पर चौकसी