Noida Police: हमशक्ल भाईयों ने पुलिस थकाया, फिर हुआ ऐसा खुलासा कि होश उड़ गए

Noida Police। आमिर खान की मूवी धूम-3 देखी होगी तो उसमें एक भाई जाता है तो दूसरा आ जाता है। क्राइम एक कर रहा है तो दूसरा हमशक्ल होने के कारण उसे बचा लेता है। ऐसे ही नोएडा पुलिस को दो हमशक्ल भाईयों ने जमकर थकाया। पुलिस सीसीटीवी देखती तो पता नही चल पता। अब थाना फेज-1 पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश किया है। दरअसल, आरोपी बाइक चोरी करके उन्हें अन्य प्रदेशों में बेच दिया करते थे। गिरफ्तारी के बाद चोरी हुई बाइकों का ब्यौरा पुलिस जुटा रही है। आरोपियों की पहचान दिल्ली के सौरभ विहार निवासी शादाब रूतबा, अरमान, उलमान और हरियाणा के बल्लभगढ़ के रहने वाले विजय के रूप में हुई है। अरमान और उलमान दोने हमशक्ल भाई है।

डीसीपी यमुना प्रसाद का बयान
डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया, थानाक्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं। मामले में लगातार प्राथमिकी दर्ज की जा रही थीं। जांच के दौरान पुलिस को बाइक चोरी करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद मिली। आरोपियों की शिनाख्त करते हुए पुलिस ने सोमवार को सेक्टर-14ए के पास से युवकों को हिरासत में लिया। दिल्ली के सौरभ विहार निवासी शादाब रूतबा, अरमान, उलमान और हरियाणा के बल्लभगढ़ के रहने वाले विजय को थाने जाकर पूछताछ की। जहां आरोपियों ने बताया कि वह नोएडा, दिल्ली के क्षेत्रों में बाइक चोरी करते थे। चोरी के बाद वाहन के सभी पुर्जें अलग करके बेच दिया करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 बाइक 12 बाइकों की टंकी, 5 साइलेंसर इत्यादि बरामद किया है। जांच के दौरान आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग थानों में कुल 33 प्राथमिकी दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसलाः पुलिस भर्ती में उम्र में 3 साल की राहत, जेवर-अनूपशहर विधायक ने कई बार सीएम को लिखा था पत्र

यहां से शेयर करें