Noida News: नोएडा के एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार सिंह द्वारा थाना सेक्टर-20 व सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत निठारी, छलेरा, सलारपुर व सदरपुर में धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ वार्ता की गई। इस दौरान शांति व्यवस्था का जायजा लिया गया। उनके द्वारा सभी को आपसी भाईचारा बनाये रखने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई।

उनके द्वारा बताया गया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा धार्मिक भावनाओं को भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास किया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

