Noida Police:गौतमबुद्धनगर पुलिस आमजन की शिकायतों के निस्तारण में एक बार फिर अव्वल रही है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण के संदर्भ में सीएम कार्यालय द्वारा जारी मूल्यांकन रिपोर्ट में लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।
यह भी पढ़े: Noida DND पर नही लगेगा जाम: पुलिस केवल मीडिया कर्मियों को ही जानें देगी
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा लगातार दूसरे माह आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त आमजन की शिकायतों के निस्तारण क मूल्यांकन रिपोर्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। पुलिस कमिश्नर द्वारा आई0जी0आर0एस0 पोर्टल (जनसुनवाई पोर्टल) पर उच्च स्तर से प्राप्त शिकायती सन्दर्भो का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए माह के प्रत्येक शुक्रवार को समीक्षा की जाती है, जिसके कारण मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी मूल्याकंन रिपोर्ट में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। ’पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से प्राप्त सभी शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए उनका त्वरित व गुणवक्ता पूर्ण निस्तारण लगातार किया जा रहा है।’