Noida: शातिर लुटेरों से पुलिस मुठभेड़ः तहसीलदार के पति से लूटी थी सोने की चेन

Noida। कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस के मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरों के पैर साथ हुई में गोली लगी है। देर रात को हुई मुठभेड़ में घायल विजयनगर निवासी नरेश उर्फ देव और सर्फाबाद निवासी ऋषभ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों ने अंतरराष्ट्रीय पहलवान एवं तहसीलदार दिव्या काकरान के पति समेत कई लोगों से चेन और मोबाइल स्नेचिंग की थी। पुलिस ने बदमाशों के पास से सात मोबाइल फोन, बाइक, 35 हजार रुपये और दो तमंचे बरामद किए हैं।

यह भी पढ़े : प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाईः बकाया न देने पर सील का बिल्डर का प्रोजेक्ट

एडीसीपी नोएडा मनीष मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को कोतवाली सेक्टर 113 पुलिस की टीम सेक्टर 112 के पास एफएनजी रोड पर चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवार दो संदिग्ध बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। नरेश के खिलाफ अलग-अलग थानों में 12 और ऋषभ के खिलाफ 26 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों बदमाश नोएडा और एनसीआर में हाई स्पीड बाइक से स्नैचिंग और लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे। इन बदमाशों ने सेक्टर 27 में 26 नवंबर को अर्जुन पुरस्कार प्राप्त दिव्या काकरान के पति से तीन तोले की सोने की चेन लूट ली थी। बुधवार को दिव्या काकरान ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर नोएडा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। वहीं इन बदमाशों ने सेक्टर 73 में भी बुधवार को एक अधिकारी से आईफोन लूटा था। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास का भीउ पता लगा रही है।

यहां से शेयर करें