Noida Police: । पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत कड़ी कार्रवाई के दौरान दो अभियुक्तों को न्यायालय ने सजा सुनाई है।
थाना ईकोटेक 3 के थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि थाना ईकोटेक तीन पुलिस की मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन इकाई की प्रभावी पैरवी के चलते न्यायालय ने बुधवार को अभियुक्त सचिन उर्फ पप्पू पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी राजपुर कला जनपद मैनपुरी को दोषी मानते हुए अलग-अलग मुकदमों में अलग-अलग सजा सुनाई है। जिसमें 3 वर्ष 5 माह 10 दिन, दूसरे मामले में एक वर्ष दो माह15 दिन, तथा तीसरे मामले में 1 वर्ष 2 माह 15 दिन का करवास की सजा और ?3000 अर्थदंड से दंडित किया है अर्थदंड ने जमा करने पर 15 दिन का अतिरिक्त कारावास भुगतने के निर्देश दिए हैं।
थाना सेक्टर-39 पुलिस मॉनिटरिंग सेल में अभियोजन इकाई की प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरुप बुधवार को गैंगस्टर एक्ट मामले में न्यायालय ने अभियुक्त मोहित रावण पुत्र हृदय अमन निवासी आस्कारपुर नोएडा को दोषी मानते हुए 4 वर्ष 4 माह 25 दिन के कारावास की सजा एवं 5000 के अर्थ दंड से दंडित किया है, अर्थदंड जमा ने करने पर 7 दिन की अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा ,यह जानकारी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने दी।
यह भी पढ़े : एक साल पहले हुई शादी, फिर विवाद और अब सुसाइड, जानिए महिला ने क्यों लगाई फांसी