Noida Police: मन गई दीवाली अब रिलीव होंगे ये सभी एसएचओ व दरोगा,नए चेहरों को मिलेगी जिम्मेदारी

Noida Police। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जनपद गौतम बुध नगर ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपदों  में एक जगह पर 3 वर्ष से तैनात रहे इंस्पेक्टरों के भारी मात्रा में तबादले दिवाली से पहले किए गए थे। इनमें गौतम बुद्ध नगर में भी तैनात कई इंस्पेक्टर जो हाल में भी थाना प्रभारी के रूप में तैनात हैं, उनके तबादले कानपुर ,लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, मेरठ आदि जनपदों में किए गए हैं। इनमें वे सभी अधिकांश से शामिल हैं जिनको एक ही जनपद में 3 वर्ष हो चुके हैं। डिप्टी पुलिस कमिश्नर आॅफ हेडक्वाटर बबलू कुमार ने  रिलीव करने के आदेश दे दिए हैं। इनमें 6 थानाध्यक्ष, 41 इंस्पेक्टर, 136 दरोगा और 130 हेडकांस्टेबल शामिल हैं।अब दीवाली मन चुकी है इसी के मध्यनजर जिन पुलिस अफसरों के तबादलें हुए है उनको रिलीव किया जाएंगा।

यह भी पढ़े : अधिकांश मांगे मानने के बाद भी सफाईकर्मी हड़ताल की जिद पर अड़े,अब ग्रेनो प्राधिकरण करेंगा ये कार्रवाई

Noida Police  इनमें थाना बिसरख के थाना प्रभारी अनिल कुमार राजपूत, कासना थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला, सेक्टर-63 के थाना प्रभारी अमित मान, थाना सेक्टर-58 थाना प्रभारी संजय कुमार, थाना बादलपुर प्रभारी समेत इंस्पेक्टर रिलीव किए जा सकते हैं। वही बाहर से आने वाले इंस्पेक्टर या जनपद में तैनात इंस्पेक्टर में से किस-किस को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह थाने की कमान सौंपती है, यह तो समय ही बताएगा। पर इतना जरूर है, कि जनपद में तैनात इंस्पेक्टर और बाहर से आने वाले इंस्पेक्टर थाना चार्ज संभालने की लाइन में शामिल है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई पुराने थाना प्रभारी भी इधर से उधर किया जा सकते हैं, साथ ही सही से थाना न चलने वाले थाना प्रभारी में से कईयों की कुर्सी से छुट्टी भी हो सकती है।

यहां से शेयर करें