Noida Police। सेक्टर-113 पुलिस और एसटीएफ यूनिट ने बीती देर रात मुठभेड़ में इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। वह 14 से ज्यादा मामलों में लंबे समय से फरार था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी की पहचान मुनव्वर उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई निवासी शामली के रूप में हुई है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र में एक घटना को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़े : Business News: भारत ने अमेरिका के आधा दर्जन उत्पादों से अतिरिक्त शुल्क हटाया
पुलिस उसके साथियों को पहले की गिरफ्तार कर चुकी है। गाजियाबाद पुलिस ने फरार आरोपी मुनव्वर उर्फ छोटा भाई पर वर्ष 2021 में 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपी को बुधवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार मुनव्वर अपने भाई फुरकान के लिए वसूली का काम करता था। वर्ष 2017 में हुई पुलिस मुठभेड़ में फुकरान को गोली लगी थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मुनव्वर अपने भाई फुकरान के कहने पर ही वसूली और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और गाजियाबाद में आरोपी पर 14 केस दर्ज हैं। मुनव्वर पर शामली में रंजिश के चलते एक व्यक्ति का मर्डर और समेत कई जिलों में घरों में लोगों को बंधक बनाकर लूट और डकैती के भी केस दर्ज हैं।