Noida Police:कमिश्नर ने वंचित बच्चों को बताया शिक्षा का महत्व

नोएडा । पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा शिक्षा से वंचित एवं स्ट्रीट चिल्ड्रन को अपराधों से बचाने व उन्हे शिक्षित, कौशल विकास करने हेतु एचसीएल फाउंडेशन व एनजीओ चेतना द्वारा संयुक्त रूप से नन्हे परिन्दे कार्यक्रम के अंतर्गत सेक्टर-108 पुलिस आयुक्त कार्यालय में बच्चों को स्कूल बैग/उपहार व मिष्ठान वितरित किए गए।

यह भी पढ़े : Authority:लीज बैक प्रकरणों पर समिति ने की सुनवाई,सीईओ करेगी फैसला

Noida Police कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा शिक्षा से वंचित एवं स्ट्रीट चिल्ड्रन को अपराधों से बचाने व उन्हे शिक्षित/कौशल विकास करने हेतु एचसीएल फाउंडेशन व एनजीओ चेतना द्वारा संयुक्त रूप से नन्हे परिन्दे कार्यक्रम के अंतर्गत सेक्टर-108 पुलिस आयुक्त कार्यालय में बच्चों को स्कूल बैग/उपहार व मिष्ठान वितरित किए गए। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी गौमतबुद्धनगर से वार्ता करते हुये शिक्षा से वंचित 150 स्ट्रीट बच्चों का एडमिशन कराया गया।  पुलिस अधिकारियों को अपने बीच पाकर नन्हे परिंदों/बच्चों के चेहरे खिल उठे, उपहार पाकर बेहद खुश हुये। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये बच्चों को पढने के लिये प्रोत्साहित किया गया।

यहां से शेयर करें