नोएडा पुलिस ने पकड़ा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग

Noida Police: नोएडा की थाना फेस-1 पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 18 मोटरसाइकिल, स्कूटर,स्कूटी, ऑटो व 01 अवैध चाकू बरामद करने का दावा किया है। एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि थाना फेस-1 पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए सेक्टर-8 नर्सरी के गेट के पास 1 अभियुक्त अनुज शर्मा पुत्र किशनस्वरुप शर्मा को चोरी की एक मोटरसाइकिल व अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशादेही पर नोएडा, दिल्ली एनसीआर से चोरी की गई कुल 18 मोटरसाइकिल, स्कूटर, स्कूटी, आँटो बरामद हुए है। इनमें से 12 मोटरसाइकिल, स्कूटर, स्कूटी, आँटो के संबंध में नोएडा व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में भिन्न-भिन्न थानो पर अभियोग पंजीकृत है। दिनांक 01.09.2025 को पुलिस टीम द्वारा मौके से फरार हुए बाल अपचारी को पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा में लिया गया है।

 

ये है अपराध करने का तरीका

एडसीपी ने बताया कि ये युवक व बाल अपचारी जो नोएडा एनसीआर की कॉलोनियों, सोसाइटियों व कम्पनी से वाहन चोरी की वारदात करने में माहिर है। इस गैंग पहले क्षेत्र में आकर रैकी करता है तथा रैकी करने के उपरान्त कम्पनी व फैक्ट्री तथा पार्क के आस-पास खड़ी मोटरसाइकिल व स्कूटी, स्कूटर का लॉक तोड़कर चोरी करके ले जाते है। फिर वाहन चोरी करने के बाद वाहन को कही भी गली मोहल्ले, सेक्टरों आदि में खडा करके चले जाते है एवं कुछ दिन बाद ग्राहक न मिलने पर वहां से मोटरसाइकिल/स्कूटी को उठाकर एक जगह इक्ठ्ठा कर लेते है। इस अभियुक्त व बाल अपचारी द्वारा चोरी की गयी मोटरसाइकिलों को एफ ब्लाँक सेक्टर-8 में खाली पडी जगह पर छिपाए हुए थे, समय-समय पर चोरी के वाहन को इक्ठ्ठा करने वाली जगह को बदलते रहते है और बाद में मौका पाकर दो पहिया वाहनों को सस्ते दामो में बेच देते थे और चोरी के वाहनो को बेचकर मिले पैसो से अपना खर्चा चलाते है।

यहां से शेयर करें