Noida police: महिला सशक्तिकरण के लिए चलाया अभियान
1 min read

Noida police: महिला सशक्तिकरण के लिए चलाया अभियान

Noida police: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण हेतु चलाये गये अभियान “मिशन शक्ति” के अंतर्गत स्थानीय पुलिस टीम और यातायात पुलिस टीम द्वारा थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल, आगाहपुर, थाना दनकौर क्षेत्र के एसडी पब्लिक स्कूल, बिलासपुर और थाना इकोटक-3 क्षेत्र के अंतर्गत मिन्डा कम्पनी में जाकर स्कूल के स्टाफ, छात्र-छात्राओं व कम्पनी में काम करने वाले स्टाफ को आत्मसुरक्षा व सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

यह भी पढ़े: एलजी कंपनी से समान से भरा ट्रक चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

पुलिसकर्मियों द्वारा छात्र, छात्राओं और कम्पनी के स्टाफ को नये-नये तरीके के साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए उन्हे उनसे बचाव के तरीके बताये गये, सड़क संकेतों के बारे में समझाया गया एवं उन्हे सभी यातायात नियमों को हमेशा पालन करने की शपथ दिलाई गयी। पुलिस टीम द्वारा सभी छात्र-छात्राओं व स्टाफ के लोगों को पुलिस हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया और समझाया गया कि वह किस प्रकार किसी भी आपातकालीन स्थिति में स्वयं या अपने परिवार हेतु तुरंत पुलिस सहायता ले सकते है।

यहां से शेयर करें