Noida Police: प्रशासनिक आवश्यकताओं के दृष्टिगत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर स्तर पर गठित स्थापना बोर्ड की दिनांक को आहूत गोष्ठी में सम्यक विचारोपरांत निम्न थाना प्रभारियों के स्थानांतरण किए जाते है।
’1.निरीक्षक अरविंद कुमार- पुलिस लाइन से -थाना बिसरख’
’2.निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह – प्रभारी निरीक्षक थाना सूरजपुर से- प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-63’
’3.निरीक्षक अमरेश कुमार -पुलिस लाइन से- थाना बादलपुर’
’4.निरीक्षक सरिता सिंह- प्रभारी निरीक्षक महिला थाना से- थाना इकोटेक-3
’5.निरीक्षक मुनेंद्र सिंह- पुलिस लाइन से- प्रभारी निरीक्षक बीटा-2’
’6.निरीक्षक देवेन्द्र शंकर पांडेय- पुलिस लाइन से- प्रभारी निरीक्षक थाना कासना’
’7.निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह- पुलिस लाइन से- प्रभारी थाना रबूपुरा’
’8.निरीक्षक सुबोध कुमार- पुलिस लाइन से- प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-126
’9.निरीक्षक रामप्रकाश- पुलिस लाइन से- प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-49
’10.निरीक्षक किरण राज सिंह- पुलिस लाइन से- प्रभारी निरीक्षक महिला थाना।
’11.उपनिरीक्षक सुनील कुमार – चैकी प्रभारी जेवर टोल प्लाजा से- थानाध्यक्ष थाना जारचा।
बता दें कि कई थाना प्रभारियों के तबादलें गैर जनपद होने के बाद उन्हे रिलीव करने की तारीख तय करना बाकी था लेकिन दीवाली आ गई जिसके बाद उन्हें कुछ दिनों के लिए रोक लिया गया। अब सभी को आज ही रिलीव कर दिया जाएंगा।
यह भी पढ़े : Business News: ईपीएफओ ने सितंबर महीने में जोड़े 17.21 लाख सदस्य