नोएडा पुलिस ने पकड़े ऐसे बदमाश जो राह चलते लोगों से लूटते थे मोबाइल व अन्य सामान

नोएडा की फेज-1 थाना पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीनने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को रविवार देर रात गिरफ्तार करने का दावा किया

Noida Police News। नोएडा की फेज-1 थाना पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीनने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को रविवार देर रात गिरफ्तार करने का दावा किया। विभिन्न शहरों में लोगों से लूटे गए 34 मोबाइल फोन, चोरी की बाइक और एक अवैध हथियार बदमाशों के पास से बरामद हुई है।

डीसीपी यमुना प्रसाद का बयान
डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि टीम झुंडपुरा बॉर्डर के पास चेकिंग कर रही थी। तभी सूचना मिली कि दिल्ली की ओर से बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आने वाले हैं। टीम ने सूचना को पुख्ता कर घेराबंदी शुरू कर दी। कुछ देर बाद ही एक बाइक पर तीन संदिग्ध आते दिखाई दिए। उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। टीम ने घेरकर तीनों को दबोच लिया। तलाशी ली तो तीनों के पास से 34 मोबाइल फोन बरामद हुए। बदमाशों की पहचान जिला अलीगढ़ के काजाबाद गांव निवासी ध्रुव, नगला दारापुर गांव निवासी रवि और सागर के रूप में हुई है। तीनों आरोपी वर्तमान में बिसरख थाना क्षेत्र के गांव तिगरी में किराए पर रहते हैं। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि यह मोबाइल उन्होंने दिल्ली-एनसीआर में राहगीरों से छीने हैं। वह इन मोबाइल फोन को राह चलते लोगों को सस्ते दामों पर बेच देते हैं। बाइक के संबंध में जांच की तो पता चला कि यह बाइक उन्होंने गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक से चोरी की थी।

ऐसे देते थे वारदातों को अंजाम
आरोपियों द्वारा यह भी बताया गया कि वह बाइक बदलते रहते हैं जिससे कि पकड़े न जा सकें। साथ ही लोगों को डराने के लिए अपने पास चाकू भी रखते हैं। ताकि जरूरत पड़े तो लोगों को चाकू दिखाकर मोबाइल फोन छीन सकें। पुलिस के मुताबिक, बदमाशों से बरामद मोबाइल फोन की बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपये है।

 

यह भी पढ़ें: Greater Noida: आबादी भूखंडों का आवंटन पत्र मिलते ही खिले किसानों के चेहरे, दादरी विधायक तेजपाल नागर बोले…

यहां से शेयर करें