नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी, तीन शातिर अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

Noida News: थाना सेक्टर-58 पुलिस ने सोसाइटियों, मकानों और मंदिरों में चोरी करने वाले तीन शातिर अन्तर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी का भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है।

एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने जानकारी दी कि थाना सेक्टर 58 के थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह व पुलिस टीम ने सेक्टर-62 के बड़े डी पार्क के पास से इन तीनों बदमाशों को दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मोनू उर्फ अनिल पुत्र रूप किशोर, बबलू उर्फ कलुआ उर्फ संतोष उर्फ सोमचंद उर्फ पंकज उर्फ कल्टा पुत्र मोहनलाल और रघु उर्फ गोलू उर्फ रॉकी उर्फ कुलदीप उर्फ पवन पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, 10 सितंबर को सेक्टर-62 स्थित फ्लेक्स अपार्टमेंट के बंद फ्लैट से 2 एलईडी, नकदी, चांदी के सिक्के व अन्य सामान चोरी हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच में पता चला कि यही तीनों आरोपी वारदात के पीछे थे। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने सोसाइटी की दीवार काटकर भीतर घुसकर चोरी की थी। उसी रात एक अन्य सोसाइटी के मंदिर के दान पात्र से भी नकदी चुराई थी, जिसे खर्च कर दिया।

साथ ही जून में निठारी, सेक्टर-31 स्थित एक मकान से अलमारी तोड़कर नकदी व सोने-चांदी के जेवर भी चोरी किए थे। इन तीनों पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से विभिन्न जगहों से चोरी किया गया घरेलू सामान, एलईडी टीवी, बर्तन, नकदी और अन्य सामान बरामद किया है।

यह भी पढ़ें: चार वांछित चोर गिरफ्तार, छोटा हाथी व सामान बरामद

यहां से शेयर करें