कावड़ियों को सुरक्षित रखने को पुलिस ने पहनाए हेलमेट, अपर पुलिस आयुक्त राजीव नायारण मिश्रा बोलें

Noida News: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार श्रावण मास में चल रही कावंड यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पुलिस हर जरुरी कदम उठा रही हैै। कावड़ियों को सुरक्षित रखने को हेलमेट पहनाए गए। क्योकि वे सभी बिना हेलमेट के चल रहे थे।

चिल्ला बॉर्डर पर तैनात पुलिस
अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था गौतमबुद्धनगर डॉ राजीव नारायण मिश्र द्वारा पुलिस उपायुक्त यातायात लखन सिंह यादव के साथ कावंड रूट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कांवड़ियों से कुशलक्षेम लिया गया तथा चिल्ला बॉर्डर नोएडा पर यातायात संचालन व सुरक्षा व्यवस्था का प्रभावी क्रियान्वयन कराते हुए दो पहिया वाहनों पर सवार कांवड़ियों को सुरक्षा के दृष्टिगत उन्हें निःशुल्क हेलमेट वितरण किये गये। उनके द्वारा कावड़ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, आवश्यक बैरिकेडिंग, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, विश्राम स्थल तथा संभावित भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में की गई व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया गया तथा कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न होने हेतु पुलिस अधिकारियों एवं मौजूद कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

 

यह भी पढ़ें: नोएडा पुलिस को बड़ा खुलासाः फायबर प्लेट लगाकर अटका देते थे एटीएम में रुपये

यहां से शेयर करें