Noida Police Encounter: शहर में वारदातों को रोकने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है, लेकिन जो बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार है, उनकी धरपकड़ में भी पुलिस काफी आगे है। नोएडा ग्रेटर नोएडा में बदमाश ओपन पुलिस कहर बनकर टूट रही है। पिछले 24 घंटों में नोएडा में पुलिस ने कई जगह एनकाउंटर किए हैं, जिनमें बदमाश घायल हुए हैं। थाना सेक्टर 20, 39 और दनकौर पुलिस ने मुठभेड की है।
इस क्रम में थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा चैकी सदरपुर के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी एक छोटा हाथी (टाटा ऐस) बिना नम्बर प्लेट व एक ब्रेजा कार में कुछ संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। जिन्हें चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया गया, परन्तु वह नहीं रुके और सेक्टर-42 की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बदमाश स्वयं को घिरते देखकर छोटे हाथी व ब्रेजा कार को छोडकर जंगल की ओर भागने लगे और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में उपरोक्त बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान सुमित उर्फ बिल्ला पुत्र सुरेश राम निवासी मिसौरी, थाना कोतवाली, जिला खगडिया, बिहार वर्तमान पता ग्राम मदनपुर, थाना सरिता विहार, दिल्ली के रूप में हुयी है, जिसके कब्जे से 1 अवैध तमंचा मय 1 जिंदा कारतूस व 1 खोखा कारतूस बरामद हुआ है।

मौके से भागे बदमाश भी पकड़े
पुलिस टीम द्वारा कांबिंग के दौरान ब्रेजा कार छोड़कर भागे बदमाश 1-अनुप पाल उर्फ चिकना पुत्र अशोक पाल निवासी ग्राम पिपला, थाना हजरतपुर, जिला बदाँयू वर्तमान पता ग्राम मदनपुर, थाना सरिता विहार, दिल्ली 2-प्रवीण उर्फ शूटर पुत्र रामसिंह निवासी मदनपुर खादर, थाना सरिता विहार, दिल्ली 3-कोविन्द पुत्र लक्ष्मी साहनी निवासी गौरीपुर, थाना जावकोठी, जनपद बेगुसराय, बिहार वर्तमान पता जसौला, थाना जसौला, दिल्ली 4-शहनवाज उर्फ नन्नू पुत्र लियाकत अली कुरैशी निवासी केला भट्टा, थाना कोतवाली, गाजियाबाद वर्तमान पता द्वारिकापुरी, दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशो के कब्जे से एक ब्रेजा कार रेड कलर रजि0नं0 यूपी 14 ई.के. 3253, एक छोटा हाथी(टाटा ऐस) रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट जिसमें दो लोहा काटने वाली आरी, एक रस्सा लोहे का हुक लगा हुआ, चार बण्डल केबिल व 2 कट्टे केबिल की रबड़ बरामद हुए है। बरामद केबिल थाना सेक्टर-39 नोएडा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 84ध्2025 धारा 303(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 329ध्25 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। पुलिस बदमाशो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

दनकौर पुलिस ने की मुठभेड़
आज सुबह थाना दनकौर पुलिस ग्राम बल्लूखेड़ा जाने वाले रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी, तभी एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को आता देखकर पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया। जिस पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा रूकने के बजाय मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बदमाशो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी जिसपर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में दोनो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशो की पहचान 1-पंकज पुत्र बिजेन्द्र उम्र 34 वर्ष निवासी कैलाश नगर, थाना विजय नगर, जिला गाजियाबाद वर्तमान निवासी लड़पुरा, थाना कासना, गौतमबुद्धनगर 2-सत्यवीर पुत्र भजनलाल उम्र 23 वर्ष निवासी गिरधरपुर, थाना कासना, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। बदमाशो के कब्जे से 2 अवैध तमंचे मय 2 खोखा कारतूस व 4 जिन्दा कारतूस, 1 बिना नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल व 1 चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। दोनो बदमाश थाना दनकौर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 170ध्25 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित है, जिनके द्वारा दिनांक 25ध्26.06.2025 की रात्रि को यंगटांग कम्पनी के पास निर्माणाधीन बिजली घर से बिजली घर में रखे कीमती उपकरण चोरी कर लिये गये थे। घायल बदमाशो को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

