Noida । पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी सेंट्रल नोएडा व एडसीपी सेंट्रल नोएडा द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर क्षेत्र में लोगो के गुम हुये 100 मोबाइलो को सर्विलांस की मदद से खोजकर शुक्रवार को उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फैस दो के थाना प्रभारी विद्यांचल तिवारीएवं उनकी टीम ने लोगो के भीड़-भाड़ वाले स्थानो, बाजारो, आॅटो, बसो, सुबह-शाम टहलते समय मोबाइल गिर जाते थे या कहीं छूट जाते थे ,जिनके सम्बन्ध में सेंट्रल नोएडा जोन के सभी थानो में गुमशुदगी दर्ज थी, जिन पर कार्यवाही करते हुए गुम हुए मोबाइल फोनों को सर्विलांस के माध्यम से खोजकर उनके स्वामियो के सुपुर्द किया गया।
अपने हुए मोबाइल देख कर खिल गए चेहरे, पुलिस की मेहनत लाई रंग, सो लोगों को उनके मोबाइल सौंपे

