Noida Police: मिशन प्रतिभा को मजबूत करने वालों की पुलिस कमिश्नर ने थपथपाई पीठ, ये कही अहम बातें
Noida Police। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आनन्द कुलकर्णी , अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार व पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा प्रीति यादव एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण तथा विभिन्न सहयोगी संस्थाओं, विभिन्न विद्यालयों व मिशन प्रतिभाग मुहिम के तहत बुधवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 में शैक्षिक एवं कौशल विकास कार्यक्रम से जुडे स्लम एरिया के बच्चों को सम्मानित करने के लिए मिशन शक्ति प्रतिभाग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़े: निगम में मनाया गया डॉ. भीमराव अंबेडकर का 67 वां महापरिनिर्वाण दिवस
पुलिस कमिश्नर व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया और उनके कार्यों की सराहना की।
गौरतलब है कि माह अक्टूबर 2023 से शुरू हुए मिशन शक्ति प्रतिभाग कार्यक्रम में नोएडा पुलिस ने भिन्न-भिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर कमिश्नरेट में महिलाओ और स्कूली बच्चों को अपराध के प्रति जागरूक किया गया ।
कमिश्नरेट स्तर पर कम्यूनिटी पुलिसिंग व आउटरीच प्रोग्राम के तहत स्कूलों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर डॉग स्क्वायड, अग्नि शमन सेवा, यातायात व्यवस्था तथा महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण को लेकर विभिन्न स्कूल, कॉलेज, फैक्ट्री, कारखाने, कम्पनियां व स्लम क्षेत्र में जाकर 15,500,00 से अधिक महिलाओं, पुरुषों व बच्चों को सरकारी योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैकिंग कॉरस्पोडेंट सखी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन व हेल्पलाईन नंबरो जैसे-112, 181, 1090, 1098, 1930 के बारे में जानकारी दी गई।