Noida: टप्पेबाजी करने वाले पुलिस के हत्थे चढे, जानिए अब तक कहां कहां वारदातों को दिया अंजाम

Noida: पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। आमतौर पर गाड़ियों में रखे मोबाइल फ़ोन व अन्य सामान चोरी करने वाले हमेशा सक्रिय रहते हैं। ऐसे ही गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। दरअसल ये गिरोह टप्पेबाजी कर अलग अलग स्थानों पर वारदातों को अंजाम देता था। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार, टप्पेबाजी की घटना से संबंधित एक मोबाइल फोन, छोटी सफेद डिब्बी जिसमें सोडियम नामक पदार्थ, लकडी का टुकडा व 02 चाकू आदि सामान बरामद किया हैं।

थाना प्रभारी सेक्टर-58 ने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से थाना क्षेत्र के जयपुरिया चैराहे से छोटा डी पार्क के पास से टप्पेबाजी करने वाले 4 आरोपियों को पकड़ा है जिनके नाम 1.शेरू 2.जहीर 3.गुल हसन व 4.रियाजुद्दीन है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सेन्ट्रो कार संख्या डीएल3सीबीब्यू-4185, टप्पेबाजी की घटना से संबंधित मोबाइल फोन वनप्लस, छोटी सफेद डिब्बी जिसमें सोडियम नामक पदार्थ व लकडी का टुकडा व 02 अवैध चाकू बरामद हुए है।

ऐसे देते थे वारदातों को अंजाम

पुलिस ने बताया कि 1.शेरू 2.जहीर 3.गुल हसन व 4.रियाजुद्दीन शातिर किस्म के अपराधी है, जो लोगो को अपनी कार में सवारी के रूप में बैठाकर अपने पास मौजूद छोटी सफेद डिब्बी जिसमें सोडियम नामक प्रदार्थ व लकडी के टुकडे से आग जलाकर लोगो को भम्रित करते हुए उनसे टप्पेबाजी की घटना कारित करते है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया गया कि हम राह चलते लोगों को इस सोडियम व लकड़ी के टुकड़े की मदद से आग जलाकर जादू दिखाकर भ्रमित करते हैं और सेंट्रो गाड़ी में बैठकर टप्पेबाजी की घटना कारित करते है। बरामद मोबाइल फोन भी एक अनजान व्यक्ति से कार में बैठाकर टप्पेबाजी करने की घटना से संबंधित है, जो अभियुक्त गुल हसन से बरामद हुआ है।

 

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: गोवंशों के गोबर से बनेगा फ्यूल, प्राधिकरण को आमदनी भी होगी

यहां से शेयर करें