Noida: ईएसआईसी अस्पताल में मरीज की बिगड़ी हालत लेकिन उसे रेफर नहीं किया, गुस्साएं किसानों ने कर दिया आंदोलन

Noida News: नोएडा के सेक्टर 24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल में आज किसान यूनियन के नेता एवं कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन करने की वजह डॉक्टरों की लापरवाही बताई जा रही है। यहाँ प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं का कहना है कि मरीज की हालत खराब है, लेकिन उसे निजी अस्पताल के लिए रेफर नहीं किया जा रहा, आरोप है कि जो इलाज अस्पताल में नहीं हो पा रहा है उसके लिए डॉ इधर उधर भटका रहे हैं। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन से बातचीत की कोशिश की गई लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो सके।

इससे पहले भी लापरवाही से गई है कई लोगों की जान
ईएसआईसी अस्पताल में डाक्टरों की लापरवाही के चलते पहले कई लोगों की जान जा चुकी है। मरीजों के परिजन हँगामा करते हैं, लेकिन डॉक्टरों के कान पर जूं नहीं रेंगती। कई मामलों में तो थाना सेक्टर 24 में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।

 

यह भी पढ़े : यूपी में महिला हेड कांस्टेबल के साथ रैपः अयोध्या से कानपुर करवाचौथ मनाने जा रही थी…

यहां से शेयर करें