Noida: वरिष्ठ पत्रकार एवं हिन्दी न्यूज चैनल के संपादक अतुल अग्रवाल के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था। इस मामले में पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये चारों दिल्ली के रहने वाले हैं। घटनाक्रम 113 थाना क्षेत्र का है। बता दें कि घटना गुरुवार की सुबह पर्थला पुलिस चैकी के पास घटी थी, जहां बदमाशों ने उनकी कार को रोककर लाठी-डंडों से हमला किया था। इस मामले की शिकायत अतुल अग्रवाल ने थाना सेक्टर 113 पुलिस से की है।
घटनाक्रम के अनुसार अतुल अग्रवाल ने शिकायत ने बताया था कि वह सुबह करीब 11ः20 बजे अपनी स्कार्पियो से सेक्टर-63 स्थित कार्यालय जा रहे थे। पर्थला पुलिस चैकी के पास एक भारतीय जनता पार्टी के झंडे वाली मारुति कार ने उनकी गाड़ी को रोका। कार से उतरे चार युवकों ने पहले गालियां दीं और फिर अचानक हमला कर दिया। घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करने की कोशिश करने पर बदमाशों ने मोबाइल छीनकर नीचे फेंक दिया। हमलावरों ने कार पर भी कई बार वार किए, जिससे गाड़ी को गंभीर नुकसान पहुंचा था।